Shane Watson falls for 96 but Chennai are on the verge of a clinical win. This after Manish Pandey hit 83* and David Warner also chipped in with a half-century as SRH reached 175/3 in 20 overs. Harbhajan Singh was the pick of the bowlers for CSK as he ended with a two wicket haul. Earlier, CSK won the toss and opted to bowl first.
17.1 ओवर में हैदराबाद को धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन के रूप में बड़ी सफलता मिली। भुवनेश्वर कुमार ने वॉटसन को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया और चेन्नई को तीसरा झटका दिया। वॉटसन ने 53 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.13 का था। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने रायुडू के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की।
#IPL2019 #ShaneWatson #ShaneWatsonmissesHundred